राजपुर: प्रतिभा वंदन समारोह में जिले के 258 प्रतिभावान खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित
Rajpur, Buxar | Oct 4, 2025 भाजपा क्रीड़ा मंच बक्सर के द्वारा अमृता कृष्णा होटल जासो रोड में प्रतिभा वंदन समारोह 2025 का आयोजन किया गया। जिले भर के विभिन्न खेलो के 258 प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनके प्रशिक्षकों को और खेल संघ पदाधिकारियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों पर मंच के द्वारा सामूहिक पुष्पवर्षा की गई।