देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में जूनियर डॉक्टरों के शराब के नशे में हुड़दंग मामले में डॉ. गीता जैन ने लिया संज्ञान
मंगल वार को शाम 5 बजे देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में जूनियर डॉक्टरों की शराब के नशे में धुत होकर अर्धनग्न अवस्था में अश्लील हरकतें और हुड़दंग मचाने की घटना ने कॉलेज प्रशासन को शर्मसार कर दिया है। यह कोई मामूली अव्यवस्था नहीं, बल्कि मेडिकल कॉलेज की गरिमा, अनुशासन और पवित्रता पर सीधा हमला किया गया है ।