समाहरणालय में बुधवार दोपहर करीब दो बजे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने राजस्व कार्यों को लेकर विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की। इस मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि राजस्व कार्यों का समयबद्ध निष्पादन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी आवेदन अनावश्यक रूप से लंबित न रहे और नागरिकों को त्वरित एवं न्यायोचित राहत मिले।