नवाबगंज: डीआरडीए सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनीं शिकायतें, बाराबंकी में अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए
बाराबंकी में गुरुवार को करीब 12 बजे राज्य महिला आयोग की सदस्या अंजू प्रजापति ने महिलाओं की शिकायतें सुनीं। डीआरडीए सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों के तत्काल समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिन पर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।