महरौनी: महरौनी में सरकारी समिति पर किसानों को खाद नहीं मिल रही, दिनभर इंतजार के बाद लौटे मायूस
महरौनी । महरौनी नगर स्थित सरकारी समिति पर किसानों को खाद न मिलने से भारी नाराजगी देखने को मिली। आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 9 बजे से ही सैकड़ों किसान समिति परिसर में खाद लेने के लिए जुटे रहे, लेकिन दिनभर इंतजार करने के बावजूद भी उन्हें खाद नहीं मिल सकी। किसानों का कहना है कि सुबह से लाइन में लगने के बाद भी देर रात तक उन्हें “कल आना” भेजा वापिस।