सारवां: नाबालिक भागने के आरोप में पानीपत के शिवम झा और झीकटी के संतोष वर्मा को जेल भेजा गया
Sarwan, Deoghar | Sep 24, 2025 सारवां थाना के दो अलग-अलग मामले में नामजद आरोपित को पुलिस ने आज जेल भेज दिया पहला मामला में पानीपत दिल्ली निवासी शिवम कुमार झा जिस्मपर नाबालिक को शादी के नियत से भागने के आरोप में जेल भेजा गया व दूसरे मामले में झीकटी गांव निवासी संतोष वर्मा जिसपर नाबालिक को शादी के नियत से भागाने,पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में सजायाप्ता फरार आरोपित सहित दो शामिल है।