नवाबगंज: गोपालपुर के पास देवा महोत्सव देखकर लौटते समय तीन दोस्तों का हुआ हादसा, 2 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
देवा महोत्सव देखकर वापस जा रहे तीन दोस्त गोपालपुर के पास मंगलवार को रात करीब 11 बजे हादसे का शिकार हो गए। दरअसल गोपालपुर के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा पहुंचाया।