मानिकपुर: छेरिहा खुर्द गांव में जमीनी विवाद को लेकर थाना मारकुंडी पुलिस ने दो आरोपियों पर की विधिक कार्रवाई
चित्रकूट के थाना मारकुंडी क्षेत्र में रविवार दोपहर 1 बजे गाटा संख्या 575 में,दो बीघा जमीन को लेकर 2 पक्षों राजकुमार पुत्र रामनरेश नि0छेरिहा व लालमन पुत्र दद्दन नि0जारोमाफी के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई है।सूचना पर पहुंची थाना मारकुंडी पुलिस ने जांच के उपरांत,दोनों पक्षो के आरोपी पर धारा 170, 126 ,135 BNS S की विधिक कार्रवाई की है।