अटरू थाना मुख्यालय के जेल कॉलोनी इस्तिथ एक मकान में ताले तोड़ कर चोरो ने नकदी व सोने चांदी की ज्वैलरी समेत लाखो के माल पर हाथ साफ कर दिया मकान मालिक एवं ब्लॉक कांग्रेस नेता हरिसिंह मीणा ने बताया कि मंगवार की रात्रि को लगभग 12 बजे परिवार के सभी लोग अपने अपने कमरो में सो रहे थे तब लगभग 1 बजे बाद चोरो ने घर मे सो रहे परिवार जनों के कमरों को बाहर से कुंडी लगा दी