पूरनपुर: नगर के बारात घर में स्टेज पर गिफ्ट देकर दुल्हन के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
पूरनपुर नगर के मोहल्ले के रहने वाले युवक की शादी आंवला क्षेत्र की रहने वाली युवती से तय हुई थी। मंगलवार की रात नगर के एक बारात घर में जयमाला होने के बाद दुल्हन और दूल्हा को गिफ्ट दिए जा रहे थे। इस दौरान एक युवक ने दुल्हन को गिफ्ट देकर कान में कुछ कहा बस फिर हंगामा हो गया और दूल्हे ने शादी तोड़ दी। गिफ्ट देने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।