पूरनपुर: मोहब्बतपुर गांव में रुपए मांगने को लेकर विवाद, प्रधान पुत्र की पिटाई के मामले में पुलिस से की गई शिकायत
घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर के रहने वाले हरीओम सिंह पुत्र कधंई लाल ने गुरुवार को बताया। कि वुधवार को वह गांव में नाली निर्माण कार्य करा रहा था। आरोप है कि राकेश उर्फ गुल्ली सिंह मजदूरी के रुपए मांगने लगा तब प्रधान पुत्र हरीओम सिंह ने शाम को पैसे देने की बात कही इस बात से नाराज होकर गाली गलौज कर पिटाई कर दी।