पूरनपुर: मंडी समिति रोड पर हाथ पकड़कर टहल रहे नाबालिग प्रेमी जोड़े को पुलिस ने पकड़ा
माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव का रहने वाला किशोरी सात माह पूर्व दोस्त की शादी में बहेड़ी गया था। इस दौरान बहेड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी से मुलाकात हो गई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। सात माह से दोनों के बीच फोन पर बात चल रही थी। गुरुवार को नाबालिग प्रेमी जोड़े को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की जा रही हैं।