देव: नरसिहा पहुंचे नव निर्वाचित विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह, भव्य स्वागत के साथ विकास कार्य पर हुई चर्चा
Deo, Aurangabad | Nov 18, 2025 औरंगाबाद सदर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह देव मोड़ स्थित नरसिहा गांव पहुंचे जहां उन्हें भव्य स्वागत किया गया गया। इस दौरान वे शादी समारोह कार्यक्रम में भी शामिल हुए । लोगों ने भव्य स्वागत किया साथ मे लोगों से विकास कार्यों पर चर्चा भी किया। मंगलवार को 8:00 बजे रात्रि में नरसिहा गांव पहुंचे।वे विकासात्मक कार्यों पर लोगों से विचार जाना