दतिया नगर: अवैध उत्खनन से असनई तालाब को क्षतिग्रस्त करने वालों की समाजसेवी ने कलेक्टर से की शिकायत
दतिया नगर के धमतालपुरा निवासी रामकुमार इटोरिया समाजसेवी के द्वारा मंगलवार दोपहर 12:00 बजे न्यू कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिविनल सेंटर जॉन बेच भोपाल के आदेश पर दतिया गिर्द पर अवैध ढंग से उत्खनन करने व असनई तालाब को प्रभावित करने के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन कराई जाने व उत्खनन के अनुसरण में क्षतिपूर्ति राशि उत्खनन किए जाने वाले व्यक्ति