झांसी: अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन में महंगा खाना का विरोध करने पर वेंडर ने यात्री को पीटा, वीडियो वायरल, झांसी PRO ने जांच का किया आश्वासन
Jhansi, Jhansi | Nov 4, 2025 अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन में महंगा खाना का विरोध करने पर वेंडर ने यात्री को बेल्ट से पीटा वीडियो वायरल,झांसी PRO बोले होगी जांच आपको बतादे झांसी में महंगा खाना बेचने का विरोध करने पर वेंडर ने अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री की बेल्ट से पिटाई कर दी। युवक खुद को छोड़ने की गुहार लगाता रहा लेकिन वेंडर ने उसे नहीं छोड़ा। काफी देर तक बेल्ट से पीटता रहा।