कलेक्ट्रेट कार्यालय में सांसद ने अधिकारियों को खाद-उर्वरक की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
शुक्रवार को करीब 3 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने अधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया कि जिले के किसानों को खाद एवं उर्वरक की समय पर प्रतिपूर्ति और सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी सुदृढ़ व्यवस्था बनाएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।