हथुआ: हथुआ में मांझी का हमला: मोदी-नीतीश की तारीफ, तेजस्वी पर तीखा वार
हथुआ विधानसभा क्षेत्र के सेमराव स्थित खेल मैदान में पहुंचकर एनडीए नेता और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। मांझी ने कहा कि बिहार में आज जो विकास दिखाई दे रहा है, वह एनडीए सरकार की देन है।