पेटरवार: पेटरवार के जनप्रतिनिधियों ने ज्वलंत मुद्दों को लेकर डीसी से की शिकायत, अधूरे निर्माण कार्य पर जताई नाराज़गी
पेटरवार के जनप्रतिनिधियों ने ज्वलंत मुद्दों को लेकर बोकारो DC अजय नाथ झा से शिकायत करते हुए अधूरे पड़े निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई है।शनिवार समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि अंगवाली मंडल के मनोज ठाकुर,वार्ड सदस्य सुनील ठाकुर, वार्ड सोहन गंझू, अयोध्या प्रजापति, वार्ड सदस्य बुधन महतो, वार्ड सदस्य बुधन गंझू उप मुखिया प्रतिनिधि शंकर यादव।