भीलवाड़ा: मानवता की मिसाल: राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद ने मोम वैक्स डोनेट किया, सेवा सप्ताह में बढ़ाई करुणा की रोशनी
भीलवाड़ा। राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज महात्मा गांधी अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में “मोम वैक्स डोनेट कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। परिषद के जिलाध्यक्ष मनीष बंब, महिला विंग जिलाध्यक्ष श्रीमती नेहा चोरड़िया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व प्रार्थना के साथ हुई।