पाकुड़: उपायुक्त ने माटी शिल्पकारों के बीच विद्युत चाक का वितरण किया #pakur #jharkhand #electricity #Moter
Pakaur, Pakur | Oct 6, 2025 उद्योग विभाग एवं मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, पाकुड़ के तत्वावधान में सोमवार को झारखंड माटी कला बोर्ड, रांची द्वारा चयनित माटी शिल्पकारों के बीच सुबह 11 बजे विद्युत चाक का वितरण किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने शिल्पकारों को विद्युत चाक प्रदान करते हुए कहा कि यह पहल माननीय मुख्यमंत्री जी की परिकल्पना को साकार करने की दिशा है।