भादरा: डाबड़ी गांव में पारिवारिक विवाद में बेटे ने पिता पर कसी से किया हमला, मामला हुआ दर्ज
भिरानी क्षेत्र के डाबड़ी गांव में पारिवारिक विवाद में बेटे ने पिता पर कसी से हमला कर सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई। बीच-बचाव में मासी भी घायल हुई। घायलों को भादरा से हिसार अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी गौतम पुत्र महेंद्र सिंह पर धाराएं 115(2), 126(3) व 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।