कुडू: बच्चों की शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि लाल विकास नाथ सहदेव ने किया चिरी किचन शेड का निरीक्षण, इंचार्ज को दी हिदायत
Kuru, Lohardaga | Oct 12, 2025 कुडू प्रखंड क्षेत्र के चिरी पंचायत स्थित मध्याह्न भोजन किचन शेड में बच्चों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सांसद प्रतिनिधि लाल विकास नाथ सहदेव ने रविवार अपराह्न करीब 3 बजे निरीक्षण करने पहुँचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, मात्रा और समय पर वितरण को लेकर बातचीत की। मौके पर किचन शेड इंचार्ज उपस्थित थे।