जौरा: एसडीएम शुभम शर्मा और तहसीलदार कल्पना कुशवाह ने बागचिनी में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाया
Joura, Morena | Oct 29, 2025 जौरा एसडीएम शुभम शर्मा तहसीलदार कल्पना कुशवाह ने राजस्व की टीम के साथ बागचिनी में शासकीय भूमि से हटवाया अतिक्रमण। जानकारी के अनुसार बता दें कि कुछ दबंग लोगों ने शासकीय भूमि पर पक्की दुकान बनाकर अतिक्रमण कर रखा था जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम तहसीलदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शासकीय भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त।