झपकी बनी काल: राजसमंद-भीलवाड़ा हाईवे पर बड़ा हादसा, डिवाइडर तोड़कर खड्डे में समाई स्विफ्ट। राजसमंद के कांकरोली-भीलवाड़ा फोरलेन पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। इंदौर से श्रीनाथजी दर्शन के लिए नाथद्वारा जा रहे चार श्रद्धालु उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब उनकी तेज रफ्तार स्विफ्ट कार कुंवारिया पुल के पास अनियंत्रित होकर एक गहरे खड्डे में जा गिरी।