पकड़ी दयाल: चोरमा कोठी बाजार के पास एक बैंगन के खेत से पुलिस ने एक बिजली मिस्त्री का शव किया बरामद, हत्या की खबर से फैली सनसनी
मोतिहारी जिला के पकड़ीदयाल पुलिस ने बैगन के खेत से एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री का शव बरामद किया। बैगन तोड़ने के लिए मजदूर खेत में गए तो देखा कि एक शव खेत से फेंका हुआ है। जो काफी बदबू दे रहा था। पिछले चार दिनों से मिस्त्री घर से लापता था। जिसका परिजन तलाश कर रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया कि एक शव बैगन के खेत में पड़ा हुआ है।