अतर्रा: बदौसा में पुलिस ने चोरी और टप्पेबाजी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार, बंजारे बनकर करते थे विभिन्न स्थानों पर चोरी
Atarra, Banda | Nov 15, 2025 बदौसा पुलिस ने चोरी व टप्पेबाजी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 सदस्यों को थाना बदौसा व एसओजी की संयुक्त पुलिस द्वारा गया गिरफ्तार । म0प्र0 के रहने वाले हैं अभियुक्त । बंजारे के रुप में अलग-अलग स्थानों पर बस कर ठगी व टप्पेबाजी की घटनाओं को देते थे अंजाम।बांदा, चित्रकूट सहित आस-पास के जनपदों में कई घटनाओं को दे चुके है अंजाम।