बिल्लो में शुक्रवार 5 बजे बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। जहां एक LTIS विद्युत उपभोक्ता मीटर बायपास कर चोरी से बिजली का उपयोग कर रहा था।जो रंगे हाथों पकड़ा गया। इस संदर्भ में रामगढ़ चौक प्रखंड के JEE अनुराग प्रियम ने बताया सुरेश महतों अपने परिसर में लगा मीटर बायपास कर बिजली चोरी कर रहा है जो पकड़ा गया।