चन्द्रपुरा: डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने तरंगा में बने स्टेडियम का किया निरीक्षण
चंद्रपुरा प्रखंड के तरंगा पंचायत में बने 82 लाख की लागत से नवनिर्मित स्टेडियम का बोकारो डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने बुधवार 6 बजे निरीक्षण किया। इस दौरान बोकारो खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा, बीपीओ दीपक कुमार महतो, सूर्य प्रकाश कुमार भी शामिल थे। डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दस दिनों के......