दांतारामगढ़: पलसाना के मंदिरों में धूमधाम के साथ मनाया गया शरद पूर्णिमा उत्सव
सीकर, पलसाना कस्बे के मंदिरों में शरद पूर्णिमा महोत्सव को लेकर सोमवार रात को मंदिरों में खीर बनाकर भगवान को भोग लगाया गया। गोपालजी का बड़ा मंदिर में दिनभर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। रात 12 बजे ठाकुरजी को खीर का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इससे पहले खीर को चांद की धवल रोशनी में ठंडा किया गया। इस खीर का औषधीय महत्व भी बताया जाता है।