कैराना: मोहल्ला आलदरम्यान में घर में घुसकर हमला करने के मामले में चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Kairana, Shamli | Oct 16, 2025 कैराना नगर के मोहल्ला आलदरम्यान निवासी कय्यूम ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि मोहल्ला इकबालपुरा निवासी असलम, मुरसलीन उर्फ मुनका, मेहरबान और सुहैल उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। बीते मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह घर पर बैठा था। इस दौरान चारों आरोपी तीन अज्ञात साथियों के साथ घर में घुस आए। आरोपियों ने गाली—गलौज की, जिसके विरोध करने पर हमला किया।