पोठिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक बाईक पर एक व्यक्ति देशी शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस चौधरी बाड़ी के पास पहुंच कर शक के आधार पर एक बाइक को रोका गया पूछताछ करते हुए तलासी लेने पर 25 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। शराब बरामद होते ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर ने अपना नाम बाबुल कुमार ग्राम सिमरया रामी थाना पोठिया बताया