नवाबगंज: बाराबंकी में पटाखा बाजार का उद्घाटन, बड़ेल नहर के पास सजी, लाखों की बिक्री की उम्मीद
बाराबंकी जिले में दीपावली पर्व की रौनक चरम पर है। शहर के बड़ेल नहर के पास पटाखा बाजार का रविवार को करीब 1बजे उद्घाटन समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।इस पटाखा बाजार का आयोजन हर वर्ष की तरह व्यापारी नेता राजीव गुप्ता बब्बी ने किया है।