पचोर: पचोर की दीपिका नकवाल बनीं इनकम टैक्स ऑफिसर, छात्रों को दी सफलता के लिए दृढ़ रहने की सलाह
पचोर कृषि उपज मंडी में लेखपाल दिनेश नकवाल की बेटी दीपिका एमपीपीएससी में इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर चयन हुआ। दीपिका ने सोमवार को शाम 5:00 बजे मीडिया से कहा कि छात्र दृश्य शक्ति से पढ़ाई करें उम्मीद रखें हर ना माने सफलता अपने जरूर मिलेगी दीपिका ने अपने अनुभव भी साझा किया।