हसनपुर: हसनपुर में सड़क नहीं तो वोट नहीं, दो साल से बदहाली पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन
हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सहसोली में विकास के दावों की पोल खुल गई है। पिछले दो वर्षों से सड़क की बदहाली और भीषण जलभराव झेल रहे ग्रामीणों का धैर्य शनिवार को जवाब दे गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कीचड़ भरी सड़क पर खड़े होकर शासन-प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि चुनाव से पहले सड़क नहीं।