नवाबगंज: बाराबंकी जेल में कैदी बना रहे गोबर के दिए और मूर्तियां, दीपावली के लिए निमदस संस्था के सहयोग से संवर रहा जीवन
बाराबंकी जिला कारागार में दीपावली के त्योहार के लिए कैदी गोबर से दिए और मूर्तियां बना रहे हैं। ये उत्पाद न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि प्रयोग के बाद खाद के रूप में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।जेल प्रशासन और निमदस संस्था के संयुक्त प्रयास से कैदियों के जीवन में सुधार लाने और उन्हें जेल से छूटने के बाद रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।