साढौरा: कस्बा सढौरा के वार्ड 11 में समस्याओं का अंबार, दो साल से गुहार लगाने पर भी नहीं हो रही कोई सुनवाई <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamsya nis:value=jansamsya nis:enabled=true nis:link/>
कस्बा सढ़ौरा के वार्ड नंबर 11 में समस्याओं का अंबार,2 साल से लगा रहे है,गुहार नहीं हो रही कोई सुनवाई,11जुलाई शुक्रवार दोपहर 1बजे मिलीजानकारी से वार्ड नंबर 11 के महेंद्र सिंह,जसविंद्र सिंह,कृष्णा,जगदीप सिंह आदि कहना है कि 2साल से इस गली की नाली की सफाई और गली निर्माण के लिए नगर पालिका से गुहार लगा रहे है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।