सहसवान: थाना जरीफनगर क्षेत्र में जमीन बंटवारे को लेकर 2 पक्षों में हुई मारपीट, बीच बचाव करने आए लोग भी हुए घायल
जरीफनगर क्षेत्र के गाँव नबाब गंज बेहटनी का पूरा मामला हैं। भोजराज पुत्र प्रकाश नें बताया हैं, जमीन के बंटवारें को लेकर उनके प्रार्थी के भाई व भतीजो नें उनके साथ मारपीट की हैं। खून से लथपथ हालत में घायल थाना पहुँचे हैं पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा, पीड़ित भोजराज नें पुलिस को दी तहरीर हैं। दोनों पक्ष थाने पहुँचे हैं। रविवार को शाम 4:00 की घटना बताई है।