तहसीलदार केवलारी के आदेश से ग्राम कोहका की शासकीय चरनोई भूमि से राजस्व अमला ने हटावा अतिक्रमण तहसील केवलारी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कोहका बगलई में शासकीय चरनोई 20 एकड भूमि में ग्राम के ही धनाड्य एवं अन्य लोगो के व्दारा विगत कई वर्षों से अतिक्रमण कर कब्जा करते हुए फसल लगाते चले आ रहे थे, जिसके कारण ग्राम की मवेशियो को दूर जंगलो में चराने के लिए ले जाना पड