राष्ट्रीय और प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत खजनी विधानसभा क्षेत्र संख्या-325 की मतदाता सूचियां मंगलवार, 6 जनवरी को प्रकाशित की गई। यह प्रकाशन विधानसभा क्षेत्र के सभी 455 बूथो पर किया गया। एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय रुद्रपुर खजनी मे बूथों के बीएलओ के साथ उपस्थित रहकर मतदात सूचियों के प्रकाशन का का काम कराया।