दांतारामगढ़: गोविंदपुरा में 12वीं कक्षा की छात्रा की अचानक बेहोश होकर मौत से फैली सनसनी
सीकर के गोविंदपुरा गांव में मंगलवार दोपहर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिरने और मौत होने का मामला सामने आया है। छात्रा मोनिका मीणा को बेहोशी की हालत में शिक्षक स्थानीय अस्पताल और वहां से पलसाना सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारम्भिक तौर पर छात्रा की मौत हार्ट अटेक से होना सामने आ रहा है।