घोसी: घोसी कोतवाली में मुस्लिम धर्मगुरुओं और मोतवल्लियों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
Ghosi, Mau | Sep 27, 2025 घोसी नगर क्षेत्र में शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे को बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार की दोपहर 12:30 बजे कोतवाली घोसी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुस्लिम समुदाय के मौलवी व मोतवल्ली सहित क्षेत्र के प्रमुख धर्मगुरु उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी घोसी सत्यप्रकाश व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने की।