बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के धमेई गांव में एक व्यक्ति ने ककोड़ा मेला जाने से मना किया। तो 38 वर्षीय इतवारी लाल पुत्र फूल सिंह का एक व्यक्ति ने डंडा मार कर हाथ फोओड़ दिया। फिलहाल इतवारी लाल ने जिला अस्पताल में उपचार कराया है। इतवारी लाल पुलिस शिकायत करने की बात कह रहा है।