चानन: इटौन गांव के ग्राम कचहरी भवन में राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन, 121 आवेदन प्राप्त
शनिवार को चानन प्रखंड के टाउन गांव वस्त्र ग्राम कचहरी भवन में राजस्व कर्मचारी दीपेंद्र कुमार के देखरेख में राजस्व महा अभियान को लेकर शिविर का आयोजन किया. यहां अपराह्न 2:30 बजे लोगों से जमीन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त किया जा रहा था. अपराह्न 5 बजे तक चले इस शिविर में कुल 121 आवेदन जमा लिया गया.