गौरीगंज: जिले के सभी थानों ने मिशन शक्ति अभियान के तहत विद्यालयों और गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया
मिशन शक्ति” अभियान के पंचम चरण के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से उ0नि0 अवध नारायण म0का0 रानी यादव थाना शिवरतनगंज द्वारा राम जानकी बाजपेई बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं व ग्राम सातनपुरवा में, उ0नि0 संतोष यादव सहित अन्य थानों ने जागरूक किया।