महिसोना से शनिवार 3 बजे एक स्कार्पियो वाहन की चोरी होने का मामला सामने आया है।जिसकी शिकायत महिसोना के कुंदन ने पुलिस से की। कुंदन ने बताया कि मैं वाहन चालक हूँ। और किराए पर लखीसराय से स्कार्पियो वाहन लिया,जिसे अपने गांव में ही एक समाजसेवी अरुण कुमार के घर के समीप हर दिन की तरह ही खड़ा किया था। अगले सुबह स्कार्पियो वाहन स्थल से गायब था।और GPS वहीं पड़ा था