बेगूसराय: कार्यालय कक्ष में डीएम की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
कार्यालय कक्ष में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान डीएम ने सदर अस्पताल में निर्मित नए मॉडल अस्पताल को अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया गया तथा दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह तक नये भवन में स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन प्रारंभ कराने का निर्देश दिया. इस बात की जानकारी गुरुवार की रात 10:00 बजे मिली.