कामां: कामां में गंदगी और कचरे के पहाड़ से 14 गांवों के लोग परेशान, दलदल में फंस रहे वाहन, अधिकारियों का नहीं है ध्यान
कामां क्षेत्र में नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते कस्बे के बिलोन्द रोड स्थित लुक लुक कुंड के पास गंदगी व कचरे के पहाड़ से 14 गांवों के राहगीर लोग परेशान हो रहे हैं। अब तो बहनों का निकलना भी मुश्किल हो गया है।शनिवार शाम 4 बजे पालिका के ईओ ने बताया कि स्थाई समाधान के लिए कचरा निस्तारण यंत्र का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जल्द समस्या का समाधान होगा।