जंदाहा: जन्दाहा के अंधराबर चौक पर हम पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री संतोष सुमन का किया स्वागत
जान्दाहा के अंधराबर चौक के पास रविवार को समस्तीपुर जाने के दौरान लघु संसाधन मंत्री संतोष सुमन का हम के कार्यकर्त्ताओं नें किया फूल मलाओं से स्वागत। हम पार्टी के जिलाध्यक्ष सितारे शेख के नेत्वक में सैकड़ो कार्यकर्त्ताओं नें मंत्री का स्वागत करते दिखे। सितारे शेख नें मंत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया है