गीडा थाना क्षेत्र के सेक्टर 13 में पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। एक उद्यमी ने अपनी चोरी का खुलासा खुद किया और वारदात में इस्तेमाल ऑटो समेत उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस की निष्क्रियता के बाद की गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को चोरी की तहरीर मिलने के बावजूद उसने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।