फर्रुखाबाद जनपद के कादरी गेट थाना क्षेत्र में पांचाल घाट गंगा तट पर मिनी कुंभ कहे जाने वाले मांग मेला श्री रामनगरिया यानी तंबुओं का शहर लगभग में बस कर तैयार हो गया है सिर्फ दुकानों का लगा शेष रह गया था। जिसमें से कुछ दुकाने लग भी चुकी है और दुकान लगाने का काम तेजी से चल रहा है, तो वही मेला प्रशासन की तरफ से आवंटित की गई दुकानों की नाप जोक की गयी ...